National

वक्फ बिल पर 1.25 करोड़ सुझाव: भाजपा सांसद ने जताई चिंता, साजिश का अंदेशा

नई दिल्ली। वक्फ बिल 2024 पर अब तक 1.25 करोड़ से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिसने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को चिंतित कर दिया है। इस मुद्दे पर उन्होंने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। ज्ञात हो कि संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ बिल 2024 पेश किया था, जिसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने मुस्लिम विरोधी करार दिया था। विरोध के बावजूद यह बिल बिना किसी चर्चा के जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) को भेज दिया गया।

जेपीसी ने बिल में सुधार के लिए जनता से फीडबैक मांगा था, जिसके जवाब में 1.25 करोड़ से ज्यादा सुझाव सामने आए हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस संख्या पर सवाल उठाते हुए इसे “चौंकाने वाला” बताया और शक जताया कि इसके पीछे आईएसआईएस और चीन की साजिश हो सकती है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी फीडबैक की इस भारी संख्या पर हैरानी जताई थी।

**कट्टरपंथी संगठनों और विदेशी साजिश का आरोप**

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, जो खुद 31 सदस्यीय जेपीसी का हिस्सा हैं, ने कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है। अपने पत्र में दुबे ने दावा किया कि इस फीडबैक के पीछे कट्टरपंथी संगठनों और व्यक्तियों, जैसे जाकिर नाइक और आईएसआईएस, के साथ-साथ चीन की साजिश हो सकती है। दुबे का मानना है कि अकेले भारत से इतने बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया प्राप्त होना असंभव है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जेपीसी को हमारी विधायी प्रक्रिया की अखंडता और स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए।

**आगे की कार्रवाई की मांग**

इस मामले को लेकर दुबे ने जेपीसी से निष्पक्ष जांच की अपील की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी प्रकार की विदेशी साजिश या कट्टरपंथी हस्तक्षेप से हमारी विधायी प्रक्रिया प्रभावित न हो। इस मुद्दे पर अब सभी की नजरें जेपीसी की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Related Articles