राजा रघुवंशी हत्याकांड: प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स गिरफ्तार, ऑटो चालक सुनील भी पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर । राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा करते हुए मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम ने महालक्ष्मी नगर निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। सिलोम पर मुख्य आरोपी सोनम और राज की पिस्टल, नकद रुपए और अन्य साक्ष्य गायब करने का गंभीर आरोप है।
सुरक्षाकर्मी भी शक के घेरे में
जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिस बिल्डिंग में हत्या हुई, वहां का सुरक्षाकर्मी भी संदिग्ध भूमिका में हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, उसे लेकर पुलिस की जांच गहन हो गई है और सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं।
ऑटो चालक सुनील से पूछताछ जारी
इस केस में एक अहम कड़ी और जुड़ी है—ऑटो चालक सुनील, जिसे हत्या के बाद ट्रॉली बैग ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी विशाल ने ही सुनील को बुलाया और उससे कहा गया कि वह नंदबाग कॉलोनी से देवास नाका स्थित फ्लैट तक बैग पहुंचा दे। इसके बदले सुनील को 310 रुपए नकद भुगतान किया गया।
हालांकि, पुलिस अब तक वह ट्रॉली बैग बरामद नहीं कर पाई है, जिसमें हत्या के साक्ष्य या महत्वपूर्ण वस्तुएं होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स गिरफ्तार: हत्या से जुड़े साक्ष्य गायब करने का आरोप।
ऑटो चालक सुनील से पूछताछ जारी: ट्रॉली बैग ढोने की पुष्टि।
सुरक्षाकर्मी पर भी संदेह: संदिग्ध गतिविधियों की जांच।
ट्रॉली बैग अभी तक लापता: पुलिस के लिए सबसे अहम सुराग।
विशाल द्वारा ऑटो बुलवाने की पुष्टि: कनेक्शन स्थापित।