रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन का विशाल रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, 83 से अधिक रक्तदाताओं ने लिया भाग

भोपाल । रोटरी क्लब ऑफ भोपाल मिडटाउन द्वारा मंगलवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 83 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा की मिसाल पेश की।
यह शिविर डॉक्टर्स डे और सीए डे के विशेष अवसर पर आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान भी किया गया।
सहयोगी संस्थाएं:
इस पुण्य कार्य में कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने सहभागिता की, जिनमें शामिल हैं:
करियर कॉलेज एवं करियर हॉस्पिटल
रोटरी क्लब भोपाल मेन
रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल
स्वप्ना घोष फाउंडेशन
कार्यक्रम की सफलता में विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स, विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने अहम भूमिका निभाई। रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष श्री हम गुर्जर एवं सचिव श्रीमती रश्मि गुर्जर ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक ज़रूरतमंद मरीजों तक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है।
शिविर में रक्त संग्रह की सुविधा हमीदिया अस्पताल की ब्लड कलेक्शन वैन द्वारा उपलब्ध कराई गई, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया व्यवस्थित और सुरक्षित रही।
रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन की इस पहल को शहरवासियों ने सराहा और इसे भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।