World

इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइलें दागीं, 6 इमारतें ध्वस्त, PM नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क से दिया आदेश

*नई दिल्ली: इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइल हमला कर 6 इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। यह हमला इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर किया गया, जिन्होंने न्यूयॉर्क से फोन पर आदेश दिया था। इस हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।*

**नेतन्याहू की UN स्पीच के एक घंटे बाद हुआ हमला**

जानकारी के अनुसार, यह हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में स्पीच के ठीक एक घंटे बाद किया गया। नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क के स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे UN में अपना संबोधन दिया था, जिसके कुछ देर बाद ही बेरूत के रिहायशी इलाके में यह मिसाइल हमला हुआ। इजराइली रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बताया कि इस क्षेत्र में हिजबुल्लाह के प्रमुख नेता हसन नसरल्लाह भी मौजूद थे, लेकिन उनकी स्थिति का अभी तक पता नहीं चल सका है।

**हिजबुल्लाह का मुख्यालय रिहायशी इलाके में बना था**

IDF के प्रवक्ता हगारी के अनुसार, हिजबुल्लाह का मुख्यालय जानबूझकर रिहायशी इलाके के बीचों-बीच बनाया गया था, ताकि हमला करने में इजराइल को कठिनाई हो। लेकिन, इजराइल ने सभी चुनौतियों के बावजूद सटीक निशाना साधकर हमला किया। इससे पहले, 26 सितंबर को भी इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर को मार गिराया था।

**लेबनान में इजराइल के हमलों में 500 से ज्यादा नागरिकों की मौत**

इजराइल के लगातार हो रहे हमलों के कारण लेबनान में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 1,800 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। हाल के हमलों ने क्षेत्र में तनाव और भी बढ़ा दिया है।

**UN में नेतन्याहू का बयान: ईरान और इराक को बताया मिडिल ईस्ट के लिए ख़तरा**

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान ईरान और इराक को मिडिल ईस्ट के लिए बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि ईरान-इराक की गतिविधियाँ पूरे क्षेत्र के लिए “श्राप” हैं। नेतन्याहू ने UNGA को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस बार भाषण नहीं देना चाहते थे, लेकिन इजराइल के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठ ने उन्हें अपना पक्ष रखने पर मजबूर कर दिया।

नेतन्याहू के भाषण के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि UN असेंबली से उठकर चले गए। उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक मैप भी दिखाया, जिसमें इजराइल और उसके सहयोगी अरब देशों को एशिया और यूरोप को जोड़ने वाला प्रमुख क्षेत्र बताया गया।

Related Articles