भोपाल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर-चांपा मल्टीपल लाइन्स विद्युतीकृत खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य अकालतरा से जांजगीर नैला तक ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम और अकालतरा में कासिमकोटा साइडिंग लाइन की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग के लिए है। इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण और शॉर्ट ओरिजिनेशन/टर्मिनेशन किया जाएगा।
1. गाड़ी संख्या 18237: कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12 जुलाई 2024 से 16 जुलाई 2024 तक बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। यह कोरबा और बिलासपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12410 : हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 10, 11, 13, और 15 जुलाई 2024 को बिलासपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह बिलासपुर और रायगढ़ के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12409 : रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12, 13, 15, और 17 जुलाई 2024 को बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। यह रायगढ़ और बिलासपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।