जन्माष्टमी पर्व पर जिला जेल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का संदेश: “भगवान श्रीकृष्ण का आदर्श जीवन हर युग में प्रेरणादायी
*रायसेन।** रायसेन के ग्राम पठारी स्थित जिला जेल में भव्यता से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया, जिसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
**भगवान श्रीकृष्ण का आदर्श जीवन**
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को हर युग में प्रासंगिक और प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने हमें धर्म के मार्ग पर चलने और अधर्म का नाश करने का संदेश दिया है। श्री पटेल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने संसार को कर्मयोग, सत्य और मित्रता की महत्ता सिखाई, जो आज भी अनुकरणीय है।
**कैदियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता**
राज्यमंत्री श्री पटेल ने जेल में बंद कैदियों को समाज का अभिन्न अंग बताया और कहा कि कैदी भी हमारे परिवार के सदस्य हैं, जो किसी परिस्थिति के कारण जेल में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा बनाए गए मॉडल प्रिजर्व एक्ट 2023 के अनुरूप, मध्यप्रदेश में सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदी गृह विधेयक-2024 पारित किया गया है, जिसके तहत कैदियों के लिए योग, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
**बंदियों की प्रस्तुति और पौधरोपण**
कार्यक्रम के दौरान बंदियों ने भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति में भजन और श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम के उपरांत स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे और जेलर श्री रामकृष्ण चौरे ने जेल परिसर में पौधरोपण भी किया।