State

सावन के तृतीय सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ का हनुमान स्वरूप और भवानी शंकर का अलौकिक श्रृंगार

**भोपाल:** मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि श्रावण माह के तृतीय सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ का 21 लीटर दूध से विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में दिनभर रुद्राभिषेक का आयोजन चला, जो प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक निरंतर अनेक भक्तों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ का हनुमान स्वरूप में श्रृंगार किया गया और भवानी शंकर को विशेष रूप से अलौकिक वस्त्र धारण कराए गए। भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस अनुष्ठान में भाग लिया, जिससे मंदिर परिसर में एक अद्वितीय आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।

Related Articles