State

भोपाल: रेलकर्मी की पत्नी से ठगी, आरोपी फरार

*भोपाल** – राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे कर्मचारी की पत्नी को उसके पति के पकड़े जाने का डर दिखाकर सोने के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब रात को पति घर लौटा।

**घटना का विवरण**:
रेलवे कर्मचारी हेम संगवानी की पत्नी शैलजा कुमारी (32) घर पर अकेली थीं जब एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर बताया कि उनके पति को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसने शैलजा को डराया कि पुलिस उनके घर की तलाशी लेने वाली है और कीमती सामान जब्त कर लेगी। घबराई शैलजा ने अपने कीमती गहने और 80 हजार रुपये नकद एक बैग में रखकर उसे दूसरी जगह छिपाने के लिए बाहर निकलीं। बाहर खड़े व्यक्ति ने बैग लेकर उसे छिपाने का वादा किया और फरार हो गया।

**पुलिस की कार्रवाई**:
रात को जब हेम संगवानी घर लौटे, तब शैलजा ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद वे थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं और आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Related Articles