National

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 3.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को दी गई: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली ।  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनके छोटे खर्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

नए कार्यकाल में 20,000 करोड़ रुपये की ट्रांसफर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार के नए कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

खरीफ फसलों के लिए MSP में रिकॉर्ड वृद्धि

सरकार ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है। इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Related Articles