National
BIG BREAKING: #HindenbergReport पर बीजेपी के पूर्व वित्त मंत्री #यशवंत_सिन्हा का बड़ा खुलासा
नई दिल्ली । बीजेपी के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने #HindenbergReport के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। उनके अनुसार, #SEBI प्रमुख #माधबी_बुच इस स्कैंडल में सिर्फ एक मोहरा हैं, जिनका काम इस मामले को छुपाने का है। सिन्हा का दावा है कि असली मकसद माधबी बुच पर सारा ठीकरा फोड़कर मोदी-अडानी को बचाना है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि पार्टी बेतुकी बातें कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से नहीं, बल्कि सिर्फ JPC (संयुक्त संसदीय समिति) से ही हो सकती है।
*