State
मौ क्षेत्र के किसानों ने सरकार की मुआवजे की मांग, चेतावनी: 7 दिन बाद करेंगे आंदोलन
गोहद/भिंड। गोहद नगर के मौ परगना के किसानों ने अत्यधिक वर्षा और बाढ़ जैसे हालात के चलते अपनी फसलें नष्ट होने और गरीब परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजे की मांग की है। व्यवस्था परिवर्तन के सदस्यों ने मौ तहसीलदार रामलोचन तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम यह अपील की है कि किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तत्काल मुआवजा दिया जाए।
किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने आगामी फसल और मकानों के नुकसान के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया, तो वे सात दिन बाद बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में दिलीप सिंह कुशवाह (समाजसेवी), बीर सिंह कुशवाह (जिलाध्यक्ष, कुशवाह समाज भिंड), दिल्लीराम कुशवाहा, भारत सिंह कुशवाह, लालू कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, भूरे कुशवाहा, और रामगोपाल कुशवाहा जैसे प्रमुख किसान शामिल थे।