भोपाल: निगमकर्मी पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, 5 लाख और कार की मांग
**भोपाल, गौतम नगर:** गौतम नगर थाना पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर उसके निगमकर्मी पति और ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि उससे 5 लाख रुपये और कार की मांग की जा रही थी।
#### घटना का विवरण
29 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका मायका गौतम नगर क्षेत्र में है और वह घरेलू काम करती है। उसकी शादी फरवरी 2024 में पिपलानी निवासी विशाल मैना से हुई थी, जो नगर निगम में कार्यरत हैं।
#### आरोप
पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति विशाल, सास शशि मैना, ससुर जगदीश मैना, ननद कंचन और नंदोई अनमोल ने दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
#### परिवार का प्रयास
परेशान होकर पीड़िता अपने मायके आ गई। उसके परिवार ने ससुराल वालों को समझाने और समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।
#### पुलिस की कार्यवाही
आखिरकार, तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
—