State

बिजनौर: सौतेली माँ और पिता ने दो मासूम बेटियों को ज़हर देकर मौत के घाट उतारा

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अकबरपुर तिगरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सौतेली माँ और सगे पिता ने मिलकर अपनी ही दो मासूम बेटियों को ज़हर देकर उनकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, फरमान नामक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी दिलशाना को तलाक देकर अपनी गर्लफ्रेंड नाज़रीन से विवाह कर लिया था। तलाक के बाद, उसकी दो मासूम बेटियाँ हादिया (8) और आफिया (10) उसके साथ ही रह रही थीं।

फरमान और नाज़रीन का निकाह हो चुका था, लेकिन नाज़रीन को उसकी सौतेली बेटियाँ पसंद नहीं थीं। इसी नापसंदगी के चलते आरोप है कि दंपत्ति ने मिलकर अपनी दोनों बेटियों को ज़हर देकर मौत की नींद सुला दिया।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। बच्चों की मौत के बाद, फरमान और नाज़रीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles