State

बड़ी खबर: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकला करोड़ों का धन

इंदौर । इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से धन की बरसात हो रही है।

* तीन दिनों में दान पेटियों से अब तक 1 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि निकाली जा चुकी है।
* 46 में से अब तक 34 दानपात्र खोले जा चुके हैं, और गिनती जारी है।
* 20 कर्मचारियों की एक टीम इस गिनती को अंजाम दे रही है।
* दान में विदेशी मुद्रा के साथ भगवान गणेश से की गई प्रार्थना के कई पत्र भी निकले हैं।
* अनुमान है कि गिनती का यह सिलसिला तीन और दिनों तक चलेगा।

Related Articles