भिंड, । आधार पंजीयन सुपरवाईजर आई.टी.आई. महाविद्यालय भिंड श्री श्याम सिंह को अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा जारी सूचना पत्र के अनुसार, आधार पंजीयन केन्द्र पर दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 जुलाई 2024 को आई.टी.आई. महाविद्यालय भिंड में स्थित आधार पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया गया था, जिसमें पाया गया कि आधार पंजीयन से संबंधित निर्धारित शुल्क और आवश्यक दस्तावेज के बारे में सूची का बैनर फलेक्स अनुपलब्ध था। इस बारे में आधार केन्द्र को 20 जून 2024 को भी नोटिस जारी किया गया था, जिसमें दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन बताया गया था।
अपर कलेक्टर ने आधार मशीन रजिस्टर्ड कराने के लिए अधिकृत किया गया है, जिसे अनुसार आधार पंजीयन कार्य को नियमानुसार पुनः संचालित किया जाएगा। आपको 02 दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।