Uncategorized

लोकतंत्र के इस उत्सव में हमे भोपाल को नंबर वन बनाना है: कलेक्टर

भोपाल में ट्रांसज़ेंडर्स फ़ैशन शो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं सभी भोपाल वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने दस नंबर स्थित राग भोपली में ट्रांसज़ेंडर्स फ़ैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में रैंप पर ट्रांसजेंडर्स के द्वारा विभिन्न आकर्षक परिधान में वॉक कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।साथ ही इस फैशन शो में बुजुर्ग, फर्स्ट टाइम वोटर एवं अन्य प्रतिभागी भी शामिल हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल  ऋतुराज सिंह सहित भारी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस अवसर पर सभी भोपाल वासियों से 7 मई 2024 को अपने मताधिकार का उपयोग सत प्रतिशत करने की अपील।उन्होंने कहाँ की लोकतंत्र के इस उत्सव में हमे भोपाल को नंबर वन बनाना है।कलेक्टर ने कहाँ लोकतंत्र में सबकी हिस्सेदारी समावेशी,सुगम मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है।

Related Articles