Uncategorized

भोपाल न्यू मार्केट में बदमाशों का आतंक: ब्राइडल शोरूम में तोड़फोड़, तलवारों से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

भोपाल न्यू मार्केट में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को बदमाशों ने आतंक मचाया। यूवानी एक्सक्लूसिव नामक ब्राइडल ड्रेस शोरूम पर तलवारों और छुरियों से लैस युवकों ने हमला कर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने न केवल शोरूम के कांच फोड़े बल्कि पास की एक अन्य बंद दुकान के फ्लैक्स भी फाड़ डाले। इस घटना ने पूरे व्यापारिक इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तलवारें और छुरियां लेकर पहुंचे बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घटना रात लगभग 1:30 बजे की है, जब न्यू मार्केट स्थित यूवानी एक्सक्लूसिव ब्राइडल शोरूम के बाहर दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक आए। व्यापारी आदित्य सिंह परिहार (उम्र 34 वर्ष) ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट गए थे। देर रात बदमाश दुकान के बाहर पहुंचे और सुनसान माहौल का फायदा उठाकर दुकान की शोकेस के कांच तोड़ दिए। इसके बाद पास की एक अन्य बंद दुकान के फ्लैक्स पर तलवार से वार किया गया।

कोई पुरानी रंजिश नहीं, केवल दहशत फैलाने की मंशा

व्यापारी आदित्य परिहार ने बताया कि इन बदमाशों से उनका कोई पूर्व विवाद या रंजिश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बदमाश केवल दहशत फैलाने और भय का माहौल बनाने की नीयत से आए थे। सभी युवक हाथों में तलवार और चाकू लिए हुए थे। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है।

टीटी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर किया केस दर्ज

घटना की शिकायत मिलने पर टीटी नगर पुलिस थाना ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हथियार लहराने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही गिरफ्तारी हो पाई है।

न्यू मार्केट के व्यापारियों में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद भोपाल न्यू मार्केट के व्यापारियों में भारी रोष है। उनका कहना है कि बाजार में लगातार सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है, जिससे बदमाश बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। व्यापारी संगठन ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और CCTV निगरानी मजबूत करने की मांग की है।

Related Articles