Uncategorized

राजनीतिक द्वेष से कार्यवाही कर रही है भाजपा सरकार: माकपा

भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोबिंद सिंह के लहार स्थित मकान को लेकर भाजपा की मोहन यादव सरकार राजनीतिक द्वेष से कार्यवाही कर रही है और भिंड का जिला प्रशासन राजनीतिक दबाव में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को दरकिनार कर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रहा है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि सीमांकन का काम पटवारियों का होता है, जिलाधीश के आदेश पर पटवारी अपनी सीमांकन रिपोर्ट दे चुके हैं। चिंता की बात यह है कि पुलिस अधिकारी सीमांकन कर रहे पटवारियों को भी धमका रहे थे और और उन्हें नक्शे और खाते नंबरों की बजाय सरकार के इशारे पर रिपोर्ट देने के लिए कह रहे थे।
माकपा नेता ने कहा है कि राजनीतिक द्वेष से हो रही इस प्रकार की कार्यवाहियां लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। माकपा इस तरह की द्वेषपूर्ण हरकतों पर तुरंत रोक लगाने की मांग करती है।

Related Articles