Uncategorized

गोहद नगर के नागरिकों ने मास्टर प्लान को लागू कराने हेतु एसडीएम के नाम तहसीलदार विश्राम शाक्य जी को सौंपा ज्ञापन।

भिण्ड । गोहद नगर के जागरूक नागरिकों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज नगर के वर्षों से लंबित मास्टर प्लान को शीघ्र लागू कराने की माँग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) गोहद को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयसीमा में ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वैधानिक माध्यमों से संघर्ष तेज किया जाएगा।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2013 में गोहद नगर का मास्टर प्लान स्वीकृत हुआ था, जिसका उद्देश्य नगर के सुनियोजित और संतुलित विकास की नींव रखना था। किंतु बीते दस वर्षों में यह योजना मात्र कागज़ों तक सीमित रह गई है। नगर में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बदतर है, जिनमें पेयजल, जलनिकासी, यातायात व्यवस्था, सड़क निर्माण, अस्पताल, मंडी और आवासीय योजना प्रमुख हैं। नागरिकों ने आरोप लगाया कि मास्टर प्लान की देरी के पीछे प्रशासनिक निष्क्रियता और राजनीतिक उपेक्षा है।

प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में पाँच प्रमुख माँगें रखीं:

1. मास्टर प्लान लागू करने की समयसीमा घोषित की जाए।


2. देरी के लिए उत्तरदायी अधिकारियों/प्रतिनिधियों की जाँच हो।


3. नगर परिषद एवं नगर निवेश विभाग की बैठक 7 दिन में बुलाई जाए।


4. 30 दिन के भीतर चरणबद्ध कार्य योजना जनता के समक्ष प्रस्तुत की जाए।


5. यदि कार्यवाही नहीं हुई तो लोकायुक्त और न्यायालय का विकल्प अपनाया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में पुखराज भटेले, राहुल परिहार, रितिक यादव, विनय मुदगल, शिवम् आदि युवा उपस्थित रहे।।

Related Articles