State

भोपाल में क्लिनिक्स और पैथालॉजी की जांच जारी, अनधिकृत चिकित्सा केंद्रों पर ताला

भोपाल: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय द्वारा क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर्स की जांच लगातार जारी है। सीएमएचओ द्वारा गठित दल ने अब तक 30 से ज्यादा क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर्स की जांच की है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत हो रही इस कार्यवाही में निरीक्षण दल चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों की डिग्री, चिकित्सा पद्धति, काउंसिल का पंजीयन, मप्र उपचार्यगृह एवं रूज़ोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम और गुमास्ता लाइसेंस की जांच कर रहे हैं।

शासकीय अवकाश पर भी जारी रही जांच

बुधवार को शासकीय अवकाश के बावजूद सेंटर्स की जांच जारी रही, लेकिन अब अधिकतर क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर्स बंद पाए गए हैं। अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हेतु पुलिस, नगर निगम, औषधि प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण मंडल को भी सूचना दी जा रही है।

सीएमएचओ का बयान

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि निरीक्षण दलों द्वारा मंगलवार को संदिग्ध चिकित्सा व्यवसायियों के यहां जांच की गई। कार्यवाही के डर से अधिकतर क्लीनिक अब बंद पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “शासन की मंशानुरूप यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, ताकि बिना शासन की अधिकृत अनुमति के चिकित्सा व्यवसाय कर रहे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके। शासन द्वारा निर्धारित सभी अनुमतियां प्राप्त करने के बाद ही चिकित्सा व्यवसाय किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।”

Related Articles