भोपाल में वर्षा पूर्व नाला-नालियों की सफाई का कार्य तेज़ी से जारी, अतिवर्षा में भी नहीं होगी जलभराव की स्थिति — निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी

भोपाल । भोपाल नगर निगम वर्षा ऋतु से पहले शहर को जलभराव से बचाने की दिशा में नाला-नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है। निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि निगम का संकल्प है कि अतिवर्षा की स्थिति में भी भोपाल के किसी भी क्षेत्र में जलभराव न हो। इसी उद्देश्य से नालों और ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
जलभराव से बचाने के लिए पूरी तैयारी
श्री सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि निगम का अमला वर्षा पूर्व सफाई अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड, मुख्य मार्ग, और संवेदनशील क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को सुचारू करने हेतु लगातार निरीक्षण और सफाई कर रहा है। नालों की गाद हटाने, अवरोध दूर करने और पानी के बहाव को नियंत्रित करने की दिशा में व्यवस्थित योजना के तहत कार्य हो रहा है।
ड्रेनेज सिस्टम का हो रहा पुनर्गठन
नगर निगम द्वारा पुराने और जाम हो चुके नालों की पहचान कर, उनका पुनर्गठन एवं सुधार भी किया जा रहा है। निगम अध्यक्ष ने कहा कि केवल नालों की सफाई ही नहीं, बल्कि ड्रेनेज नेटवर्क को भी तकनीकी दृष्टिकोण से दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे बारिश के समय जल जमा होने की समस्या न रहे।
कृत्रिम जलभराव पर रोक के लिए समर्पित प्रयास
श्री सूर्यवंशी ने बताया कि इस बार जलभराव की समस्याओं से पूरी तरह निपटने के लिए निगम प्रतिबद्ध है। मानसून आने से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण की जाएंगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि नालों में कचरा न डालें और साफ-सफाई अभियान में सहयोग करें।





