State

भोपाल : नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाकर सामान किया जप्त

भोपाल, । राजधानी भोपाल में नगर निगम ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा जमाने वालों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने ठेले, टेबल, लकड़ी के पट्टे, स्टूल, कुर्सी, पन्नी सहित अन्य सामान जप्त किया।

सीएम हेल्पलाइन और शिकायतों के आधार पर हुई कार्रवाई
नगर निगम को सीएम हेल्पलाइन और नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। साथ ही निगम की नियमित अतिक्रमण हटाओ मुहिम के अंतर्गत भी यह कदम उठाया गया। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर यह संयुक्त कार्रवाई अंजाम दी गई।

इन क्षेत्रों में हुई सख्त कार्रवाई
नगर निगम की टीम ने भेल संगम कृष्णा आर्केड, आशिमा मॉल, अलकापुरी गेट नंबर 04, एमपी नगर जोन-1, श्वेता कॉम्प्लेक्स, 11 क्वार्टर्स, शब्बन चौराहा, 7 नंबर स्टॉप, कैंची छोला, रॉयल मार्केट, एलबीएस हॉस्पिटल रोड, बैरागढ़, आकाश गार्डन, करोद देवकी नगर फाटक, न्यू मार्केट, टीटी नगर, लिंक रोड क्रमांक 01, 02 व 03, होशंगाबाद रोड, समरधा, कोलार ललिता नगर, कटियार मार्केट, डीमार्ट, नादरा बस स्टैंड, अशोका गार्डन मंडी चौराहा समेत दर्जनों क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए फुटपाथ और सार्वजनिक सड़कों से अतिक्रमण हटाया।

कितना सामान हुआ जप्त?
इस कार्रवाई में निगम ने कुल 09 ठेले, 05 लकड़ी के पट्टे, 03 टेबल, 20 स्टूल, 03 फाइबर कुर्सियां, 02 पन्नी सहित अन्य अवैध रूप से रखे गए व्यापारिक सामग्री को जप्त किया। इसके अलावा न्यू मार्केट में फुटपाथ पर बैग बेचने वाले विक्रेताओं का भी सामान जब्त किया गया।

निगम की चेतावनी – दोबारा अतिक्रमण मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा इस प्रकार का अतिक्रमण करते हुए पाए गए, तो और भी सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों का दुरुपयोग न करें और शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Articles