
भोपाल, । भोपाल नगर निगम द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक कॉरिडोर और अन्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में व्यापक कार्रवाई की। इस दौरान अवैध झुग्गियों, शेड, जालियों, चबूतरों और अन्य अस्थायी निर्माणों को हटाया गया, साथ ही फुटपाथों पर रखे लोहे के बोर्ड, ठेले, टेबल और अन्य सामान को भी जब्त किया गया।
कई प्रमुख क्षेत्रों में हुई कार्यवाही
नगर निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में निगम की टीमों ने लेडी हॉस्पिटल, मंगलवारा, सिंधी मार्केट चौराहा, करोद चौराहा, नरेला शंकरी, आनंद नगर, कोलार, 1100 क्वार्टर, न्यू मार्केट, एमपी नगर जोन-1, बैरागढ़ सीटीओ, और होशंगाबाद रोड समेत 30 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की।
लेडी हॉस्पिटल के सामने अवैध रूप से स्थापित 20 झुग्गियों को हटाया गया।
सिंधी मार्केट और नारायण नगर में दुकानों के आगे बने अवैध शेड तोड़े गए।
करोद चौराहा क्षेत्र में नाली पर लगाई गई जालियां हटाई गईं।
नरेला शंकरी में एक घर के सामने बनाया गया अवैध चबूतरा ध्वस्त किया गया।
फुटपाथ और सड़क किनारे रखे 13 लोहे के बोर्ड, 3 ठेले, 4 टेबल, गुमठी, प्याज की ट्रॉली और गन्ने की चरखी को जब्त किया गया।
जनहित में सख्ती और चेतावनी भी दी गई
निगम के अधिकारियों ने नागरिकों को समझाइश दी कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निरंतर जारी रहेगा अभियान
भोपाल नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। इसके माध्यम से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाएगी, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ और व्यवस्थित सार्वजनिक स्थान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।