State

भोपाल: नेशनल लोक अदालत में 23373 मामलों का सफलतापूर्वक निराकरण, 69 करोड़ से अधिक राशि पारित

भोपाल, । शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव आरती शर्मा, विशेष जिला न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीशगण और अधिकारी उपस्थित थे।

नेशनल लोक अदालत में कुल 23373 मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें लंबित और प्री-लिटिगेशन प्रकरण शामिल थे। इसके तहत 69 करोड़ 56 लाख 68 हजार से अधिक की राशि पारित की गई। अदालत के दौरान चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना दावे, पारिवारिक विवादों, और यातायात उल्लंघनों से जुड़े मामलों का भी निपटारा किया गया।

**प्रमुख आंकड़े:**
– **लंबित मामलों का निराकरण**: 3273
– **प्री-लिटिगेशन मामलों का निराकरण**: 20100
– **ट्रैफिक ई-चालान का निपटारा**: 1854 चालान, 7.20 लाख रुपये की वसूली

भोपाल जिला न्यायालय में प्रीलिटिगेशन ट्रैफिक ई-चालान के मामलों को सबसे पहले नेशनल लोक अदालत में शामिल किया गया, जिसे अब पूरे प्रदेश के महानगरों में लागू किया जा रहा है।

**CSR योगदान:**
नेशनल लोक अदालत के दौरान CSR योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने LED TV प्रदान की, जो जिला न्यायालय परिसर में स्थापित की गई। साथ ही, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौधे प्रदान किए। जेल में निर्मित सामग्री और बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का विक्रय भी आयोजित किया गया।

**सफल समाधान:**
कुटुम्ब न्यायालय के एक मामले में पति-पत्नी के बीच राजीनामा कर सुलह समझौता किया गया, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने उन्हें फलदार पौधा भेंट किया।

Related Articles