Sports

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2024: रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर को आयोजन

**भोपाल:** 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। छत्तीसगढ़ इस प्रतियोगिता की मेजबानी तीसरी बार कर रहा है, जिसमें 264 खेल इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश की टीम के लिए चयन प्रक्रिया 7 से 9 सितंबर के बीच भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम और अन्य स्थानों पर की जाएगी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी वृत्त, वनमंडल और मुख्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे। चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और पिछले अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल की 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के दल ने 34 स्वर्ण, 32 रजत और 24 कांस्य पदक जीतकर कुल 90 पदकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था।

Related Articles