Opinion

परीक्षा देने आया था BA प्रथम वर्ष का छात्र, गर्लफ्रेंड के घर पकड़ा गया… और बन गया दूल्हा!

कहते हैं मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, लेकिन यहाँ तो मेहनत का फल एग्जाम से पहले ही मिल गया! BA प्रथम वर्ष की परीक्षा देने निकला एक युवक रास्ता भटकते-भटकते गर्लफ्रेंड के घर पहुँच गया। पर किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और मामला सीधे शादी मंडप तक जा पहुँचा।

जहाँ एक ओर कॉलेज में रोल नंबर पुकारे जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर युवक के नाम दूल्हे का सेहरा बंध रहा था। परीक्षा छूटी या नहीं, यह अलग बात है, लेकिन जीवन की सबसे बड़ी “परीक्षा” उसने उसी दिन पास कर ली।

अब सोशल मीडिया पर यह किस्सा खूब वायरल है,
लोग कह रहे हैं BA फर्स्ट ईयर था, लेकिन प्रमोशन सीधे पति पद पर!”
वाकई, कुछ लोगों को मेहनत का फल जल्दी ही मिल जाता है…
बस तरीका थोड़ा अलग होता है! 😅

Related Articles