National

जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

नागपुर में करवानी पड़ी लैंडिंग
नागपुर,। जबलपुर से हैदराबाद जा रहे इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद विमान की नागपुर में आपात लैंडिंग करवाई गई। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई है।
जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7308 की नागपुर में आपात लैंडिंग करवाई गई है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि विमान को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक संदेश टॉयलेट में मिला था। इस संदेश की जानकारी होने के बाद कैप्टन ने विमान को नागपुर में आपात लैंड करवाया। विमान के टॉयलेट में बम से उड़ाने वाला संदेश विमान की क्रू मैम्बर ज्योतिस्मिता सैकिया ने देखा और तुरंत ही कैप्टन को सूचित किया। दरअसल टॉयलेट रोल के टुकड़े पर ब्लास्ट एट द रेट 09 लिखा हुआ था। इसके बाद ही विमान की आपात लैडिंग करवाई गई। यात्री विमान में 69 लोग सवार थे। आपात लैंडिंग के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के सामान की जांच व तलाशी ली गई। गौरतलब है कि सुबह 8 बजे निर्धारित समय पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से इंडिगो का विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरा था और लगभग 9.20 पर विमान को नागपुर में आपात लैंड किया गया। इसके साथ ही नागपुर एयरपोर्ट को सील कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसी की टीम अलर्ट मोड में आई और जांच व तलाशी शुरु कर दी। सुरक्षा टीम इस तरह के संदेश लिखने वाले की तलाशी में जुटी हुई है।

Related Articles