National
जयपुर: होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी, हैदराबाद के बिजनेसमैन के बेटे की शादी में हुआ हादसा
जयपुर, राजस्थान । जयपुर के होटल हयात में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां हैदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता के बेटे की शादी के दौरान 1.50 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई। घटना के दौरान 14 साल का एक बच्चा दूल्हे की मां का बैग लेकर फरार हो गया, जिसमें ज्यादातर डायमंड की ज्वैलरी थी। चोरी के वक्त होटल में कुल 180 लोग मौजूद थे।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1822131490425012716?t=-wO_kYyJLWAv0Hp71u84eA&s=08