National
मुजफ्फरनगर में दबंगों का आतंक: ट्रक बेचने के बाद छीनने का मामला, खरीदार पर जानलेवा हमला
मुजफ्फरनगर । उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में दबंगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें दबंगों ने एक ट्रक खरीददार को उसके ऑफिस से जबरन उठाकर बुरी तरह से पीटा और फिर ट्रक छीनकर ले गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पीड़ित ने बताया कि पिटाई के बाद दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बावजूद, पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पीड़ित और उसके परिवार में भय का माहौल है।