National
पुलिस ने घंटों में सुलझाया मामला: फ्री होल्ड जमीन पर बैठे मुस्लिमों को बांग्लादेशी होने के आरोप से किया मुक्त, पिंकी भैया पर दर्ज की FIR
गाजियाबाद । उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में हाल ही में पुलिस ने एक मामले को तेजी से निपटाते हुए यह सत्यापित किया कि फ्री होल्ड जमीन पर बैठे मुस्लिम समुदाय के लोग बांग्लादेशी नहीं हैं। पिंकी भैया, जिन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी, पर ही FIR दर्ज की गई। पिंकी भैया का दावा था कि इन लोगों के फोन में बांग्लादेश के नंबरों से वीडियो कॉल और झोपड़ियों में बांग्लादेशी झंडे थे।
पुलिस की इस कार्रवाई पर कई हिंदू संगठनों ने सवाल उठाए हैं और इस बार चुप न बैठने का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि हिंदू समुदाय के साथ अन्याय किया गया है, और इस बार वे इस मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए तैयार हैं।
देंखे वीडियो पुलिस का। लिंक https://x.com/SonOfBharat7/status/1822225246725759476?t=tt_L3HDcz4jXpGy5ZS3c_A&s=08