National

ब्रेकिंग न्यूज :  गुजरात का विनीत आर्या भाग गया अमेरिका, यूपी पुलिस घोटाले का है आरोपी

लखनऊ । यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित एजुटेस्ट कंपनी द्वारा आयोजित इस परीक्षा का संचालन कंपनी के मालिक विनीत आर्या ने किया था, जो अब अमेरिका भाग गया है। यूपी पुलिस ने एजुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, लेकिन जांच में पाया गया कि पेपर अहमदाबाद के गोदाम से लीक किया गया था। यूपी एसटीएफ की जांच में ट्रांसपोर्ट कंपनी की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है।

सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

**विकास गाउट** ने एक्स हैंडल पर लिखा है:
> “नेशनल टेस्ट एजेंसी के सभी अधिकारियों को गिरफ्तार कर उनकी सभी संपत्ति सीज करनी चाहिए और फिर जांच करनी चाहिए। इन्होंने परीक्षा को मजाक बनाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।”

**#NEET_परीक्षा #NEET_पेपर_रद्द_करो #NEET_UG #NEET_परीक्षा_परिणाम**

**अवधेश यादव** ने एक्स हैंडल पर लिखा है:
> “सारी फ्रॉड कंपनियां गुजरात की ही क्यों होती हैं? गुजरात मिनी पाकिस्तान बन गया है, जो देश के कोने-कोने में फ्रॉड कर रहे हैं। हर नए प्रोजेक्ट में गुजरातियों को ही टेंडर मिलते हैं।”

**श्रवण कुमार दास** ने लिखा है:
> “दिल्ली में बैठा आदमी नहीं चाहता कि देश के युवा को नौकरी मिले।”

**संतोष कुमार** ने लिखा है:
> “गुजराती चोरों ने देश को निगल लिया है। अयोध्या में 80% दुकानों और होटलों पर गुजरातियों का कब्जा है, काशी में 90% ठेके और होटलों पर भी गुजरातियों का कब्जा है। और यूपी वाले केवल डोरी बिछाकर और झंडा उठाकर वोट करते रहो।”

**पवन दीप** ने एक्स हैंडल पर लिखा है:
> “आए दिन पेपर लीक और रेल हादसे सुनने में आ रहे हैं। इन सबकी मूल समस्या क्या है? मेरा मानना है कि इन सबके पीछे सरकार की निजीकरण की नीति है, जहां पर व्यक्ति एक बार में काफी पैसे कमाकर कॉन्ट्रैक्ट नौकरी छोड़ देता है।”

**Phantom Baba Label** ने लिखा है:
> “सरकारी भर्ती गुज्जू कंपनी, मतलब ये देश गुज्जुओं का गुलाम बन गया है।”

इस मामले ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग इसे लेकर गुस्से में हैं।

Related Articles