भोपाल । मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के गठन के 8 महीने बाद भी मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन अब इस बंटवारे की प्रक्रिया आज देर रात तक पूरी होने की संभावना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही स्पष्ट किया था कि 15 अगस्त को जिलों में प्रभारी मंत्री ही झंडा फहराएंगे।
सूत्रों के अनुसार, चर्चा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद भी एक जिले का प्रभार ले सकते हैं। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि किस मंत्री को कौन सा जिला सौंपा जाएगा।