Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय हीमोफीलिया दिवस जागरूकता शिविर  आयोजित, किया उपचार

भोपाल। हीमोफीलिया सोसायटी, भोपाल एवं पैथोलॉजी विभाग, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय हीमोफीलिया दिवस हीमोफीलिया जागरूकता शिविर, इन्हिबिटर्स स्क्रीनिंग कैम्प एवं ओपन क्लीनिक का आयोजन किया गया। जिसमें हीमोफीलिया सोसायटी के विशेषज्ञों के अलावा डॉक्टर रूबी खान, उपसंचालक़ ब्लड सेल राष्ट्रीय स्वास्थ्य, मिशन मध्यप्रदेश शासन एवं गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल पैथोलॉजी, हिमेटौलाजी, मेडिसिन, अस्थि रोग शिशु रोग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग फिजियोथेरेपी, सन बायोकेमिस्ट्री, डेंटल सर्जन रेडियोलॉजी विभाग, नेत्ररोग विभाग इलाज हेतु मौजूद रहे. हीमोफीलिया शिविर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा हिमोफीलिया के मरीज जांच कर समस्याओं का निराकरण इन्हीबिटर्स परीक्षण हेपेटाइटिस बी.सी एवं HIV की की जांच की गई। साथ ही हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण निःशुल्क किया गया।

हीमोफिलिया सोसायटी भोपाल 1992 से लगातार कार्य कर रही है जिसमे निजी एवम सरकार की सहायता के साथ साथ गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल एवम हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल विशेष सहयोग से इन मरीजों को समग्र चिकित्सा हेतु प्रयासरत है।

Related Articles