Uncategorized

90 के दशक में टॉपलेस होने की हिम्मत दिखाने वाली इस अभिनेत्री को जानते हैं आप

मुंबई। टीवी सीरियल स्वाभिमान में स्वेतलाना को याद करे या फिर शक्तिमान में गीता विश्वास, किट्टू गिडवानी ने अपने लुक और अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि उन्होंने कुछ एपिसोड के बाद शो छोड़ दिया और बाद में 1986 में दूरदर्शन पर आनेवाले शो एयर होस्टेस से भी तारीफें बटोरीं।
गिडवानी का जन्म मुंबई में हुआ था और उनका पूरा नाम कौशल्या गिडवानी था। बताया जाता है कि सिंधी फैमिली में जन्मी किट्टू के माता-पिता विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत चले आए थे और वर्ली में एक शरणार्थी शिविर में रहा करते थे।
उन्होंने मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की, वह कॉमर्स में ग्रैजुएट हैं और फ्रेंच में एमए किया था। वहीं से उन्होंने फ्रेंच नाटकों में अभियान शुरू किया। बाद में एक फ्रांसीसी फिल्म ब्लैक (1987) में अभियन किया, जिसमें उन्होंने ब्राजीलियन गर्ल की भूमिका निभाकर टॉपलेस होने का साहस किया और ये उस दौर में बड़ी बात थी।
गिडवानी ने साल 1984 में टीवी सीरियल होली से टेलीविजन पर शुरुआत की। उन्होंने 1980 और 90 के दशक के बीच स्वाभिमान, एयरहोस्टेस और जुनून जैसे कई टीवी सीरियलों में यादगार भूमिका निभाई।
टीवी शो जूनून में अभिनेता टॉम ऑल्टर के साथ किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। साल 1997 का दौर ऐसा था जब वह एक समय में चार सीरियल कर रही थीं।

Related Articles