State

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा: यूपी पुलिस के सिपाही दंपति की ट्रक दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के दो सिपाही जिंदा जल गए। बिलासपुर कट के पास, रोड़ी से भरा एक ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। यह आग हाईवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपति को भी अपनी चपेट में ले गई, जिससे दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शवों को बाहर निकाला। मृतक दंपति सुधीर और सोनिया, दोनों यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। सुधीर मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात थे, जबकि सोनिया भी मुरादाबाद में कार्यरत थीं। दोनों सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के अलीपुर गांव के निवासी थे।

Related Articles