रायबरेली । उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एक सिपाही पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा ने अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर यह मामला उठाया। आरोपित सिपाही पंकज, जो महराजगंज कोतवाली में तैनात है, पीड़िता के घर में किराए पर रहता था। छात्रा का आरोप है कि पंकज पिछले एक साल से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था और मामले की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देता था।