State

एमसीयू के प्रोफेसर डॉ. संजीव गुप्ता को मिला श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख, प्रो. (डॉ.) संजीव गुप्ता ‘कनकने’ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यों के लिए गहोई समाज द्वारा “श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ग्वालियर में वैश्य एकता अखबार द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें गहोई समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफल लोगों को सम्मानित किया गया।

25 वर्षों का मीडिया शिक्षण अनुभव:

डॉ. संजीव गुप्ता पिछले 25 वर्षों से मीडिया शिक्षण में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय द्वारा राजेंद्र जोशी सम्मान, मध्यप्रदेश छायाकार संघ द्वारा लाइफटाइम फोटोग्राफी शिक्षण सम्मान, और माधवराव सप्रे समाचार पत्र एवं शोध संस्थान द्वारा मीडिया शिक्षण के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

समारोह की विशेष झलकियां:

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दादू महाराज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर की महापौर शोभा सिकरवार मौजूद थीं। फिल्म नगरी के प्रसिद्ध कलाकार पीयूष सुहाने और मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

गहोई समाज के योगदान पर विशेष जोर:

दादू महाराज ने गहोई समाज की संस्कारशीलता और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके सम्मान की सराहना की। महापौर शोभा सिकरवार ने गहोई समाज को अपना परिवार बताते हुए संगठन में शक्ति की महत्ता पर बल दिया। वहीं, पीयूष सुहाने ने गहोई समाज के युवाओं को देश-विदेश में नाम रोशन करने पर बधाई दी, और श्रीमती अमिता चपरा ने महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन:

इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश बिलैया ने किया, जबकि आयोजन की रचना खाटू श्याम भक्त रूपेश खंताल तीर ने की। इस अवसर पर समाजसेवी प्रभात सोनी, दीपक सांवला, प्रतीक कनकने, चेतन सेठ, विश्वबंधु सोनी, अशोक कस्तवार, लक्ष्मीनारायण निगोती सहित बड़ी संख्या में गहोई वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles