
फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सभी कथित तौर पर गौ रक्षक बताए जा रहे हैं। आरोपियों ने आर्यन को गौ तस्कर समझकर उस पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है।