नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार, 13 अगस्त 2024 को योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ चल रहे अवमानना मामले को बंद कर दिया है। यह महत्वपूर्ण फैसला उच्चतम न्यायालय ने तब लिया जब रामदेव और बालकृष्ण ने लिखित में माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की। सुप्रीम कोर्ट से मिली इस राहत के बाद बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने न्यायपालिका का आभार व्यक्त किया।