State

भोपाल लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया भोपाल विकास प्राधिकरण का सहायक मानचित्रकार

भोपाल, ।  भोपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त संगठन ने एक और सख्त कदम उठाते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के सहायक मानचित्रकार शहाबुद्दीन सिद्दीकी को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आवेदक घनश्याम राठौर द्वारा अपने मकान के नामांतरण के लिए BDA कार्यालय में करीब 3 से 4 महीने पहले आवेदन जमा किया गया था। इस प्रक्रिया के दौरान संबंधित अधिकारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त ₹10,000 की अवैध रिश्वत की मांग की गई।

आवेदक ने इस मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त कार्यालय को दी, जिसके बाद मामले की प्राथमिक जांच कराई गई। जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर लोकायुक्त टीम द्वारा 13 जून 2025 को एक ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया। इस सफल ट्रैप कार्यवाही के दौरान आरोपी शहाबुद्दीन सिद्दीकी को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

लोकायुक्त कार्यालय की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा। भोपाल विकास प्राधिकरण जैसे प्रमुख संस्थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयों को और तेज़ किया जा रहा है।

Related Articles