State

भोपाल: निगम आयुक्त ने बाग मुंगालिया और गंगा नगर आवासीय परियोजनाओं का किया निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाग मुंगालिया और गंगा नगर आवासीय परियोजना में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल और विद्युत कार्यों में तेजी लाने, संसाधनों में वृद्धि करने और नियत समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।

कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बाग मुंगालिया आवासीय परिसर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी आवासों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा नगर परियोजना में भी निर्माण की गति तेज करने और फिनिशिंग कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कही।

निगम आयुक्त ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश:

बाग मुंगालिया: विद्युत और सिविल कार्य जल्द पूरे किए जाएं।
गंगा नगर: संसाधन बढ़ाकर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
फिनिशिंग कार्य: सभी आवासों की फिनिशिंग समय सीमा के अंदर पूरी हो।
निरंतर मॉनीटरिंग: निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा कर प्रगति की जानकारी दी जाए।
आवंटियों से संवाद: गंगा नगर परियोजना में आवंटियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर निगम भोपाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को सस्ते और बेहतर घर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Articles