भोपाल । मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
**अनुपम राजन को मिली नई जिम्मेदारियां**
आईएएस अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
**अमित राठौर बने प्रमुख सचिव वित्त विभाग**
आईएएस अमित राठौर को वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
**श्रीमन शुक्ला होंगे शहडोल संभाग के नये कमिश्नर**
आईएएस श्रीमन शुक्ला को शहडोल संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है।
**सिबी चक्रवर्ती को मिला अतिरिक्त प्रभार**
आईएएस सिबी चक्रवर्ती को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का आयुक्त-सह-संचालक और मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
**ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग की जिम्मेदारी**
आईएएस ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग, भोपाल का सदस्य सचिव और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
**एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की कमान**
आईएएस एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
**अवि प्रसाद बने रोजगार गारंटी परिषद के सीईओ**
आईएएस अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
*[मध्यप्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए हमारे पेज को फॉलो करें।]*