इंदौर में किडनैपिंग के बाद गैंगरेप : 5 दरिंदों ने अश्लील फिल्म दिखाकर नंगा नचाया, बेल्ट से पीटा और दरिंदगी की

इंदौर । इंदौर में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दिन दहाड़े युवती को किडनैप करके हवस का शिकार बनाया गया। पीडि़ता के साथ आरोपियों ने अप्राकृतिक कृत्य भी किया। आरोपियों ने पीडि़ता को ब्लू फिल्म दिखाकर शैतानों की तरह नोंच डाला। पूरे मामले में इंदौर की कनाडिय़ा पुलिस ने 5 बदमाशों पर मामला दर्ज किया है।
दिल को दहला देने वाला पूरा मामला इंदौर के कनाडिय़ा थाना क्षेत्र का है। जहां पीडि़ता ने बताया कि तीन महीने पहले वह अपनी स्कूटी से जा रही तभी पांच बदमाशों ने उसका अपहरण कर गोदाम में ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना जून महीने की है, लेकिन दहशत में होने के कारण उसने अब जाकर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, 34 साल की महिला की शिकायत पर शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान पर गैंगरेप की धाराओं में कार्रवाई की है। पीडि़ता की शिकायत के अनुसार, पांच आरोपियों ने अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीडि़ता को नशे की हालत में गोदाम में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जबरन उसके कपड़े उतारकर नचवाया और बेल्ट से भी पीटा। इसके साथ ही आरोपियों ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया। पीडि़ता का आरोप है कि दरिंदों ने उसकी वीडियो भी बनाई और उसे ब्लू फिल्म दिखाकर उसे शैतानों की तरह नोंचा। वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों शहजाद, तेली, इरफान अली, सलीम बारीक और नजर पठान के खिलाफ गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।