शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय भोपाल में 56वां राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया गया
भोपाल, । शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा 56वें राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनएसएस कक्ष में तीनों वर्षों के सभी स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
### कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एवं अन्य अतिथियों का करतल ध्वनि से स्वागत कर की गई। इसके बाद दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, और भारत माता को नमन किया गया। द्वितीय वर्ष की मानसी कीर और प्रथम वर्ष की हर्षिता चौहान द्वारा सरस्वती वंदना का मधुर गायन किया गया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने NSS के उद्देश्यों और युवाओं के जीवन में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “हमें अपने माता-पिता की बातों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और मित्रों का चयन समझदारी से करना चाहिए।”
### सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रथम वर्ष की अभिव्यक्ति नयाल ने अपने विचारों को भाषण के रूप में प्रस्तुत किया, जबकि नंदिनी बघेल और रोशनी ठाकुर ने राजस्थानी लोक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। तृतीय वर्ष के रितेश धारकर और अनिरुद्ध भैया ने समूह गायन प्रस्तुत किया, वहीं अजय सिंह परिहार ने एकल नृत्य से समां बांधा।
### कार्यक्रम का समापन
महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन महिला इकाई की डॉ. कृष्णा सिंह और पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेश चौधरी के मार्गदर्शन में हुआ। स्टेट कैंपर अजय सिंह परिहार, देवेंद्र सिंह राजपूत, केंपस एम्बेसडर कुशाग्र शर्मा, और वरिष्ठ स्वयंसेवक जय वर्मा ने नेतृत्व किया, जबकि अन्य स्वयंसेवकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
NSS दिवस का यह कार्यक्रम छात्रों में सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।
—