Sports

धोनी पर भड़के युवराज के पिता योगराज, धोनी ने मेरे बेटे का करियर छोटा किया

मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भारतीय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एकबार फिर एक विवादास्पद बयान दिया है। योगराज ने कहा है कि धोनी के कारण ही युवराज का क्रिकेट करियर 4-5 साल छोटा हो गया था। योगराज ने कहा कि क्रिकेट के लिए अपनी उपलब्धियों को देखते हुए उनके बेटे युवराज सिंह को ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिये। योगराज ने कहा कि उनका बेटा युवराज भारतीय क्रिकेट में अपने बेहतरीन योगदान के लिए ‘भारत रत्न’ का अधिकारी है। उन्होंने कहा कि उसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। योगराज ने कहा कि युवराज ने जिस तरह से कैंसर से जंग लड़कर टीम में वापसी की। उसे देखते हुए उसको यह यह सम्मान दिया जाना चाहिये।
योगराज ने इस दौरान धोनी पर अपनी भड़ास निकाली। योगराज ने कहा कि युवराज उस समय राष्ट्रीय टीम में और अधिक योगदान दे सकते थे क्योंकि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर था। योगराज ने इससे पहले भी धोनी की आलोचना करते हुए कहा था कि जब वह धोनी की कप्तानी में खेलता था तो उसकी राह में बाधाएं डाल दी जाती थीं।
योगराज ने कहा, ‘ मैं धोनी को माफ नहीं करूंगा। उसे स्वयं शीशे में देखना चाहिए। वह बतौर क्रिकेटर शानदार था, जिसे मैं सैल्यूट करता हूं पर जो कुछ उसने मेरे बेटे साथ किया उसके लिए उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।’ योगराज ने कहा, ‘ उस शख्स ने मेरे बेटे की लाइफ बर्बाद की, जो चार-पांच साल और खेल सकता था। मैं चैलेंज करता हूं कि युवराज जैसा बेटा कोई पैदा करके दिखाए। यहां तक की गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी कह चुके हैं कि उन्होंने कभी युवराज जैसा खिलाड़ी नहीं देखा था। उसने कैंसर से लड़ते हुए देश के लिए विश्व कप जीता, इसलिए उसे भारत रत्न मिलना चाहिये।’ युवराज और धोनी ने भारत के लिए एक साथ कुल 273 मैच खेले थे। इस दौरान दोनो के बीच ही कई अहम साझेदारियां हुईं थीं।

Related Articles