
**मुंबई:** आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अगले सत्र में किसी अन्य टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसका मुख्य कारण राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन के बीच गहरे मतभेद बताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सत्र में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका की नाराजगी के बाद राहुल भी नाराज हो गए थे। हालांकि, इस बहस के बाद गोयनका ने राहुल को खाने पर बुलाया था और उनके बीच अच्छी बातचीत भी हुई थी, जिससे लगा था कि सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन यह बात गलत साबित हुई।
राहुल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े थे और उन्होंने टीम को हर बार प्लेऑफ में पहुंचाया, लेकिन टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट स्तर तक नहीं पहुंच पाई। पिछले सत्र में टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से फिर जुड़ सकते हैं। आरसीबी को एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की तलाश है, जो कप्तानी कर सके। आरसीबी आज तक आईपीएल नहीं जीत पाई है। विराट कोहली के बाद दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी को भी कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन भी टीम को खिताब नहीं दिला सका।
आरसीबी की फ्रेंचाइजी अब राहुल को कप्तान बनाना चाहती है। 2022 में विराट ने लंबे समय बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी और उसके बाद डुप्लेसी टीम के नए कप्तान बने थे, लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए प्रबंधन अब किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी देना चाहता है। 40 वर्षीय फाफ ज्यादा समय तक फ्रेंचाइजी का साथ नहीं दे सकते हैं। राहुल पहले भी टीम में रहे हैं, जिससे प्रबंधन उनके बारे में अच्छी तरह जानता है।