पेरिस । यहां पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद जहां चीनी खिलाड़ी हुआंग या कियोंग को शादी का प्रस्ताव मिला है। वहीं अब फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ पूरा करने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड को शादी का प्रस्ताव दिया। फिनोट हालांकि पदक हासिल नहीं कर पायी थी। यह खिलाड़ी पदक हासिल करने से दूर रह गई पर 9 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी कर उसने यूरोपीय रिकार्ड जरुर तोड़ दिया। फिनोट फाइनल रेस को पूरा करने के बाद अपने ब्यॉयफ्रेंड के पास जा पहुंची। उन्होंने दर्शकों के बीच बैठे अपने ब्वॉयफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया। शादी का रिंग निकालकर वो सामने बैठी और शादी का प्रस्ताव दिया। फिनोट ने कहा कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था अगर वह 9 मिनट में रेस पूरा कर लेती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करेंगी। 3000 मीटर स्टीपलचेज में पदक के लिए उतरने वाली इस स्टार ने कहा, मैंने पहले ही सोच लिया था, अगर मैं 9 मिनट में रेस को पूरा कर लेती हूं, तो ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करूंगी क्योंकि 9 नंबर मेरा लकी नंबर है।