मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम में मैतेई गांव पर फायरिंग, चुराचांदपुर और कांगपोकपी में 3 दिनों का बंद जारी
**इंफाल:** मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई। सुबह करीब 11:30 बजे संदिग्ध उपद्रवियों ने मोंगबुंग स्थित मैतेई गांव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस के मुताबिक, गांव के वालंटियर्स ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते गोलीबारी जारी है। इस बीच, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
दूसरी ओर, चुराचांदपुर और कांगपोकपी जिलों में बंद का दूसरा दिन है। यहां के बाजार और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कुकी-जो समुदाय के विभिन्न समूहों ने इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम और कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर 29 सितंबर तक बंद का आह्वान किया है।
**कुकी समुदाय का विरोध और विवादित बयान पर बवाल**
बंद का मुख्य कारण मणिपुर के सिक्योरिटी एडवाइजर कुलदीप सिंह का विवादित बयान है, जिसमें उन्होंने 20 सितंबर को कहा था कि मणिपुर में म्यांमार से करीब 900 कुकी उग्रवादी घुसपैठ कर चुके हैं। उनके अनुसार, ये उग्रवादी ड्रोन बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और गोरिल्ला युद्धकला में प्रशिक्षित हैं और छोटे-छोटे 30-30 लोगों के समूह में बंटकर विभिन्न क्षेत्रों में छिपे हुए हैं।
कुलदीप सिंह ने चेतावनी दी थी कि ये उग्रवादी 28 सितंबर के आसपास मैतेई गांवों पर हमला कर सकते हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने 25 सितंबर को इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई खतरा नहीं है। इसके बावजूद, कुकी समुदाय के लोग इस बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
**सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार किए जब्त**
इस बीच, मणिपुर पुलिस ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने कांगपोकपी, चुराचांदपुर और अन्य जिलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशनों के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं।
कांगपोकपी जिले के लोइचिंग रिज क्षेत्र से मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने दो .303 राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, मैगजीन, कारतूस, चार हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर और लंबी दूरी के इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार बरामद किए हैं। वहीं, चुराचांदपुर जिले के गोथोल गांव में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दो स्थानीय मोर्टार भी जब्त किए गए, जिन्हें “पम्पी” के नाम से जाना जाता है।
**मणिपुर में सुरक्षा हालात तनावपूर्ण**
फिलहाल, मणिपुर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।