National

बड़ी पटनदेवी मंदिर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने लगाया 70 इंच का टेलीविज़न, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाइव दर्शन और सुरक्षा निर्देश

**पटना**। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने पटना के प्रसिद्ध **बड़ी पटनदेवी मंदिर** के प्रांगण में एक 70 इंच का टेलीविज़न स्थापित किया है। यह टेलीविज़न श्रद्धालुओं के लिए **माता का लाइव दर्शन**, **सुरक्षा निर्देश** और **भीड़-भार से बचाव** के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

इस पहल के तहत, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यह टेलीविज़न उपयोगी साबित होगा, खासकर पूजा के विशेष दिनों में जब श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक **श्री आनंद कुमार मिश्रा**, महाप्रबंधक (दक्षिण बिहार) **श्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव** और उप महाप्रबंधक **जोरा सिंह** ने इस सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बड़े सामाजिक कार्यों और **बड़ी पटनदेवी मंदिर** में इसी प्रकार की सेवाएँ प्रदान की जाती रहेंगी।

इस मौके पर **रोटरी पटना सिटी** के चेयरमैन और समाजसेवी **राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव** ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूजा के दिनों में जब भारी भीड़ उमड़ती है, तब यह टेलीविज़न श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगा।

.

Related Articles