
नई दिल्ली, । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात 9:26 बजे हुए भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ।
घायलों का इलाज जारी, राहत कार्य तेज
हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात की गई हैं। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है।
जांच के आदेश, उपराज्यपाल और रेल मंत्री की प्रतिक्रिया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी।